Quantcast
Channel: MyBigGuide - माय बिग गाइड
Viewing all 1366 articles
Browse latest View live

Type in Kruti Dev fonts and Convert to Unicode font. कृति देव फ़ॉन्ट में लिखें और यूनिकोड फॉन्ट में कन्‍वर्ट करें.

$
0
0
यूनिकोड और रेमिंग्टन की-बोर्ड की टाइपिंग अलग प्रकार से होती है, हम आमतौर पर रेमिंग्टन की-बोर्ड की ही टाइपिंग जानते हैं, रेमिंग्टन Remington की-बोर्ड के फ़ॉन्ट Kruti Dev, Davlys की टाइपिंग हम एम0एस0वर्ड या अन्‍य ऑफलाइन कार्यो को करने में करते हैं, लेकिन जब बात आती है इन्‍टरनेट की और ब्‍लागिंग की या हिन्‍दी में कमेन्‍ट करने की तो हमारा सामना होता है यूनिकोड फ़ॉन्ट Unicode font से जैसे मंगल फॉन्ट, जो रेमिंग्टन से बिलकुल अलग होता है। इस पर टाइप करना एक समस्‍या होता है या तो इससे प्रोपर तरीके से सीखीये या अन्‍य कोई विकल्‍प चुनिये। अन्‍य विकल्‍प में कुछ ऑनलाइन कन्‍वर्टर है, जो कृति देव फ़ॉन्ट को ऑनलाइन कन्‍वर्ट करते हैं, लेकिन उसमें बहुत सारी गलतियॉ रह जाती हैं। इसके लिये यूजर को पहले वर्ड या किसी और एप्‍लीकेशन में कृति देव फ़ॉन्ट में टाइप करना होता है, फिर उसे कन्‍वर्ट (Convert) करना होता हैा
लेकिन इन्‍टरनेट पर एक ऐसी बेहतरीन साइट है जो आपको रीयल टाइम में कृति देव फ़ॉन्ट (Kruti Dev fonts) से यूनिकोड फॉन्ट में कन्‍वर्ट करने की सुविधा देती है, मतलब आपको केवल यह साइट ओपन करनी है और सीधे-सीधे कृति देव फ़ॉन्ट की तरह टाइप (Type) करना है और वह रीयल टाइम में यूनिकोड फॉन्ट (Unicodefont) आपको प्राप्‍त हो जायेगा। यह साइट (Site) बिलकुल निशुल्‍क है तो कृति देव फ़ॉन्ट में लिखें और यूनिकोड फॉन्ट(Unicodefont)में कन्‍वर्ट(Convert)करें और बतायें यह साइट आपको कैसी लगी। 


साइट पर जाने के क्लिक करें  
 
अगर आपको हिन्‍दी टाइप आती है तो आप इस साइट का प्रयोग कर Facebook पर भी हिन्‍दी में कमेन्‍ट या पोस्‍ट कर सकते हो। इसके लिये आप इस साइट पर हिन्‍दी में टाइप कीजिये और Facebook में पेस्‍ट कर दीजिये।

-----------------------------------------------------------------------------

अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते हैं तो आज ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं






Create your website completely free बनायें अपनी बेवसाइट बिलकुल फ्री

$
0
0
भारत में हजारों लाखों लोग इन्‍टरनेट से जुडे हुए है, इन्‍टरनेट को सबसे बडा फायदा यही है कि आप घर बैठे  किसी भी शहर की जानकारी जैसे, वहॉ कितने रेस्‍तरॉ, कितने होटल, या कितने शॉपिग माल है, और कहॉ पर है, आदि जानकारी मिनटों में प्राप्‍त कर सकते हो। जब आप किसी कम्‍पनी या दुकान की बेवसाइट पर जाते हो तो आपको घर बैठे ही उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त हो जाती है। इन्‍टरनेट के माध्‍यम से आपका छोटा सा व्‍यवसाय शहर की सीमाओं को तोडता हुआ इन्‍टरनेशनल बन जाता है और आजकल को इन्‍टरनेट शॉपिग का नया ट्रेड पूरे जोरों पर है। 
गूगल ने भारतीयव्यवसायों को एक नई उॅचाईयों पर ले जाने के लिये फ्री बेवसाइट बनाने की सुविधा प्रदान की है।  
 फ्री बेवसाइट बनाने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें 

साइट खुलने के बाद आप इसके होम पेज पर दिये गये इस बटन पर क्लिक कीजिये

इसके बाद आपको Create My Free Website Now पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आपके सामने यह पेज खुल जायेगा।



यहॉ आपसे डोमेन नेम पूछा जायेगा, जिस नाम से आप बेवसाइट रजिस्‍टर करना चाहते हो। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
डोमेन नेमक्‍या होता है ?
डोमेन नेम किसी बेवसाइट का मुख्‍य पता या यूआरएल होता है, जिसकी वजह से आप उस साइट को पहचानते हो। जैसे www.google.com में डोमेन नेम Google है, असल में किसी बेवसाइट का पूरा पता दो भागों से मिलकर बना होता है, पहला नाम और दूसरा श्रेणी Google.com में "Google" साइट का नाम है और .com साइट की श्रेणी को प्रर्दशित करता है। साइट का नाम आप कुछ भी रख सकते हो, लेकिन श्रेणी निर्धारित ही होती है। 
जैसे - .com .org .in .gov कुछ बहु-प्रचलित श्रेणियॉ हैं। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
साइट के इस हिस्‍से में आप अपना बिजनेस के नाम को डाल सकते हो, यदि वह पहले से नहीं बना होगा, तो आपके लिये स्‍वीक़त कर दिया जायेगा। 

डोमेन नेम स्‍वीक़त होने के बाद आपको यह छोटा सा Form भरना होगा

यहॉ आपको अपना नाम, अपनी जन्‍मतिथि, मोबाइल नम्‍बर, अपना ई-मेल एड्रेस, अपने बिजनेस की कुछ जानकारी जैसे- आपकी कम्‍पनी या व्‍यवसाय का नाम, तथा इन तीन डाक्‍यूमेन्‍ट में किसी एक का नम्‍बर (पेनकार्ड नम्‍बर PAN, टेक्‍स डिडेक्‍शन एकाउन्‍ट नम्‍बर यानी TAN, कार्परेट आईडी यानी CIN) देना होगा। साथ ही अपने बिजनेस की कैटे‍गिरी भरनी होगा। कम्‍पनी का एड्रेस देना होगा। अपने प्रदेश का नाम अपने शहर का नाम उसके पिनकोड के साथ। 
बस इतना करने के बाद सबमिट करने पर आपका पासवर्ड आपके मेल पर भेज दिया जायेगा। 

इस साइट को लेकर कुछ प्रश्‍न - 
यह कब तक फ्री है ?
फ्री साइट और डोमेन नेम की फ्री सुविधा आपको 12 महीने या 1 वर्ष तक दी जायेगी। 
1 साल के बाद क्‍या चार्ज लगेगा ?
1 साल के बाद यदि आप इसे 399 देकर 1 साल के रिन्‍यू करा सकते हो। 
पेनकार्ड आदि क्‍यों पूछा गया है ?
चूकिं यह साइट भारत के लिये है, और यह आईडी से आपके भारतीय होने का प्रमाण मिलता है। 
1 साल या उससे पहले मैं यदि इसे बन्‍द करना चाहॅू तो ?
यह Free सुविधा 1 वर्ष के लिये है, आपको 1 वर्ष प्रयोग करने के बाद यदि यह अच्‍छी लगे तो आप इस आगे जारी रख सकते है, या रिन्‍यू करा सकते है, यदि नहीं तो आप कभी भी इसे कैन्सिल/बन्‍द कर सकते हो। 
नोट : यह सभी जानकारी साइट के सम्‍बन्धित साइट पर दी गयी है।

-----------------------------------------------------------------------------

अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते हैं तो आज ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं





How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में

$
0
0
माई बिग गाइड की अब तक की सबसे बडी कम्‍प्‍यूटर की यूजर मैनुअल हिन्‍दी में 
यहॉ आपको कम्‍प्‍यूटर में छोटे से छोटा कार्य करने का तरीका हिन्‍दी में स्‍टैप वाई स्‍टैप बताया जायेगा, आशा है कि यह जानकारी कम्‍प्‍यूटर के नये यूजर्स के लिये लाभदायक होगी।
  1. नया कम्‍प्‍यूटर कैसे असैम्‍बल करें
  2. कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर के लिये ड्राइवर का पता कैसे करें (How to find drivers for computer hardware) new
  3. कम्‍प्‍यूटर  Format कैसे करें
  4. कम्‍प्‍यूटर में नया फोल्‍डर कैसे बनायें (How to create a new folder in the computer)
  5. कम्‍प्‍यूटर में बिना Softwere खोले नई फाइल कैसे बनायें
  6. किसी Softwere को अनइस्‍टाल कैसे करें
  7. स्‍टार्ट मीनू में बदलाव कैसे करें
  8. कम्‍प्‍यूटर में फान्‍ट installकैसे करें (How to install a new font in computer)
  9. बिना हिन्‍दी टाइप जाने कम्‍प्‍यूटर में हिन्‍दी में कैसे लिखें
  10. कम्‍प्‍यूटर में बिना Softwere के प्रिन्‍टर installकैसे करें
  11. विडोज xp  कैसे installकरें
  12. विण्‍डोज 7 कैसे installकरें
  13. विण्‍डोज 8 कैसे installकरें
  14. विण्‍डोज 7 व 8 में वाल पेपर कैसे चेन्‍ज करें
  15. विण्‍डोज Xp में वाल पेपर कैसे चेन्‍ज करें
  16. विण्‍डोज 7 व 8 में स्‍क्रीन सेवर कैसे लगायें
  17. विण्‍डोज Xp में वाल पेपर कैसे लगायें
  18. विण्‍डोज 7 व 8 में स्‍क्रीन रेजूलेशन कैसे सेट करें
  19. विण्‍डोज Xp में स्‍क्रीन रेजूलेशन कैसे सेट करें
  20. विण्‍डोज 7 व 8 में हाइबरनेट कैसे सैट करें
  21. विण्‍डोज Xp में हाइबरनेट कैसे सैट करें
  22. विण्‍डोज 7 व 8 में पावर आप्‍शन का यूज कैसे करें
  23. विण्‍डोज Xp में पावर आप्‍शन का यूज कैसे करें
  24. फोल्‍डर को हाइड और अनहाइड कैसे करें
  25. विण्‍डोज में किसी भी सीडी को लगाते ही ऑटो प्‍ले का प्रयोग कैसे करें
  26. विण्‍डोज में डेट और टाइम कैसे सेट करें
  27. विण्‍डोज में की-बोर्ड की सेटिंग कैसे बदलें
  28. विण्‍डोज में टास्‍कबार की पोजीशन कैसे बदलें
  29. विण्‍डोज टास्‍कबार को पर ऑटोहाइड कैसे करें
  30. विण्‍डोज टास्‍कबार में दिखाई देने वाले आइकन को छोटा कैसे करें
  31. विण्‍डोज 7 में डेस्‍कटॉप आइकन के साइज को छोटा या बडा कैसे करें
  32. विण्‍डोज में डेस्‍कटॉप के आइकन को टास्‍कबार में कैसे लगायें
  33. विण्‍डोज 7 व 8 में टास्‍कबार में प्रोग्राम्‍स को कैसे लगायें/पिन करें
  34. विण्‍डोज 7 में टैबलेट पीसी इनपुट पैनल कैसे इनेबल करें
  35. विण्‍डोज में cpu बटन को दबाकर विण्‍डोज को शटडाउन/लॉगऑफ/स्‍लीप/रीस्‍टार्ट कैसे करें
  36. विण्‍डोज में शटडाउन टाइमर कैसे लगायें  
  37. बिना कॉपी पेस्‍ट किये कम्‍प्‍यूटर से पेनड्राइव में कोई फाइल कैसे पहुचायें
  38. cmd की मदद से पेनड्राइव को कैसे फारमेट करें
  39. विण्‍डोज किसी भी फाइल को नाम से कैसे सर्च करें
  40. विण्‍डोज में किसी भी फाइल को फाइल फारमेट से कैसे सर्च करें
  41. विण्‍डोज में किसी भी फाइल को उसके कन्‍टैन्‍ट (अन्‍दर लिखे मैटर से) कैसे सर्च करें
  42. विण्‍डोज में किसी भी प्रोग्राम को कैसे Uninstall करें
  43. कम्‍प्‍यूटर में माउस की डबल क्लिक की स्‍पीड को कैसे बदलें
  44. माउस की Left  और right क्लिक को कैसे बदलें
  45. माउस के पाइन्‍टर को कैसे बदलें
  46. माउस की लोकेशन कन्‍ट्रोल बटन के द्वारा कैसे पता लगायें
  47. कम्‍प्‍यूटर में कुछ भी टाइप करते समय माउस के पाइन्‍टर को कैसे हाइड करें
  48. माउस पाइन्‍टर की टेल या पूछ कैसे बनायें
  49. माउस की स्‍पीड को कैसे बढायें
  50. माउस के पाइन्‍टर को ऑटोमेटिक किसी भी डायलोग बाक्‍स के डिफाल्‍ट बटन पर कैसे ले जायें
  51. किसी भी प्रोग्राम या फाइल का शार्टकट डेस्‍कटाप पर कैसे लगायें
  52. विण्‍डोज में नया यूजर कैसे बनायें
  53. विण्‍डोज में पासवर्ड कैसे सैट करें 
  54. अपने चेहरे को कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड कैसे बनायें
  55. किसी यूजर एकाउन्‍ट के टाइप को कैसे चेन्‍ज करें
  56. यूजर एकाउन्‍ट की कन्‍ट्रोल सेटिंग को कैसे चेन्‍ज करें
  57. विण्‍डोज के लिये पासवर्ड रीसैट डिस्‍क कैसे बनायें
  58. किसी प्रोग्राम या फाइल के डेस्‍कटॉप शार्टकट से उस फाइल की मेन लोकेशन कैसे पता लगायें
  59. विण्‍डोज 7 में Math Input Panel का प्रयोग कैसे करें
  60. विण्‍डोज 7 में कैलक्‍यूलेटर का प्रयोग कैसे करें
  61. विण्‍डोज 7 में Snipping Toll का प्रयोग कैसे करें
  62. विण्‍डोज में कीबोर्ड से स्‍क्रीन कैप्‍चर कैसे करें
  63. विण्‍डोज 7 व 8 में स्‍टीकी नोट का प्रयोग कैसे करें
  64. डेस्‍कटाप के लिये नया वालपेपर कैसे लगायें
  65. स्‍टार्ट मीनू में किसी फोल्‍डर को कैसे एड करें
  66. किसी निर्धारित समय पर अपने कम्‍प्‍यूटर को ऑटोशटडाउन कैसे करें
  67. कम्‍प्‍यूटर एलसीडी के कलर और कन्‍ट्रास्‍ट को कैसे एर्जस्‍ट करें
  68. कम्‍प्‍यूटर की गति को बिना किसी अतिरिक्‍त एप्‍लीकेशन के कैसे बढायें 
  69. पेनड्राइव को बूटेबल कैसे बनायें  
  70. किसी File की प्रापर्टी को कैसे बदलें
  71. Cmd की कलर प्रापर्टी को कैसे बदलें
  72. किसी शार्टकट के आइकन को कैसे बदलें
  73. विण्‍डोज 7 व 8 में हार्डडिस्‍क के पार्टीशियन कैसे करें
  74. कम्‍प्‍यूटर शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें
  75. कम्‍प्‍यूटर के सभी की-बोर्ड शार्टकट का पता कैसे करें
  76. माउस के लिये नये कर्सर कैसे डाउनलोड करें
  77. विण्‍डोज में अनावश्‍यक रूप से चल रहीं प्रोसेस को कैसे बन्‍द करें
  78. विण्‍डोज नरेटर Windows Narrator का प्रयोग कैसे करें
  79. विण्‍डोज में जिप फाइल कैसे बनायें
  80. विण्‍डोज में किसी इमेज फाइल को बिना ओपन किये कैसे प्रिन्‍ट करें
  81. विण्‍डोज का शटडाउन करने के लिये शार्टकट-की कैसे बनायें
  82. विण्‍डोज में बिना किसी Softwere के सीडी कैसे राइट करें
  83. कम्‍प्‍यूटर को सेफ मोड में कैसे चालू करें
  84. इन्‍टरनेट का प्रयोग कैसे करें
  85. ब्राउजर को कैसे इन्‍टाल करें
  86. ब्राउजर का प्रयोग कैसे करें
  87. ब्राउजर में कोई साइट कैसे खोलें
  88. ब्राउजर में नया टेब कैसे खोलें
  89. ब्राउजर में नई‍ विण्‍डो कैसे खोलें
  90. ब्राउजर में प्राइवेट ब्राउजिंग कैसे करें
  91. ब्राउजर में फाइन्‍ड कमाण्‍ड का प्रयोग कैसे करें
  92. सर्च इन्‍जन के माध्‍यम से इन्‍टरनेट पर कैसे खोजें
  93. किसी साइट को बुकमार्क कैसे करें
  94. बुकमार्क लाइब्रेरी को कैसे खोलें
  95. इन्‍टरनेट की हिस्‍ट्री कैसे देखें
  96. इन्‍टरनेट की हिस्‍ट्री कैसे मिटायें
  97. इन्‍टरनेट ब्राउजर में सेव पासवर्ड को कैसे खोजें
  98. किसी बेवसाइट का शार्टकट डेस्‍कटॉप पर कैसे बनायें
  99. इन्‍टरनेट की स्‍पीड कैसे बढायें 
  100. इन्‍टरनेट की स्‍पीड का पता कैसे लगायें
  101. इन्‍टरनेट पर अपने आईपी एड्रेस का पता कैसे लगायें
  102. इन्‍टरनेट से किसी भी फाइल को कैसे डाउनलोड करें
  103. ईमेल आईडी कैसे बनायें
  104. ई-मेल कैसे भेजें
  105. ई-मेल का जबाब कैसे दें
  106. ई-मेल के साथ में कोई फाइल कैसे अटैच करें
  107. एक साथ कई लोगों को ई-मेल कैसे भेजें  
नोट - अभी फिलहालआइकन वाले लिंक जोड दिये गये हैं, और लिंक शीघ्र अतिशीघ्र आपको माई बिग गाइड पर मिल जायेगें। 
     -----------------------------------------------------------------------------
    अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

    अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते और यदि कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




    आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं






    How to install a new font in computer कम्‍प्‍यूटर में नया फान्‍ट install कैसे करें

    $
    0
    0

    How to install a new font in computer - for windows 7 & 8 (विण्‍डोज 7 व 8 के लिये )
    1. दिये गये लिंक से फान्‍ट को डाउनलोड कीजिये। 
    2. डाउनलोड करने के बाद जिप  File को Extract करा लीजिये। 
    3. अब Extract फोल्‍डर में से .ttf  फान्‍ट फाइल को ढूढकर खोलिये। 
    4. जब माउस की डबल क्लिक कर आप .ttf  को खोलेगें, आपको खुली हुई विण्‍डो में  install button  दिखाई देगा।
    5. अब install button पर क्लिक कर दीजिये।
     How to install a new font in computer - for windows xp (विण्‍डोज XP के लिये )
    1. दिये गये लिंक से फान्‍ट को डाउनलोड कीजिये। 
    2. डाउनलोड करने के बाद जिप  File को Extract करा लीजिये। 
    3. अब Extract फोल्‍डर में से .ttf  फान्‍ट फाइल को ढूढकर कर माउस द्वारा कॉपी कर लीजिये।
    4. अब स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये।
    5. Control Panel में Font Folder को खोलिये। 
    6.  Font Folder में कॉपी किये हुए Font को पेस्‍ट कर दीजिये। 
    Kruti-Dev-010 डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें 
    DevLys-010 डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें


      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते और यदि कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं





      How to find drivers for computer hardware कम्‍प्‍यूटर में हार्डवेयर के लिये ड्राइवर का पता कैसे करें

      $
      0
      0

      1. अगर आपको नहीं पता है कि आपके मदरबोर्ड या हार्डवेयर के लिये किस-किस हार्डवेयर की आवश्‍यकता है तो ..........................
      2. यहॉ क्लिक कर CPU-Z को डाउनलोड कीजिये। 
      3. डाउनलोड करने के बाद जिप  File को Extract करा लीजिये। 
      4. अब यहॉ cpuz_x32 को ढूढकर खोलिये। 
      5. यह बिना install किये ही ओपन हो जायेगा। 
      6. यहॉ दिये गये सभी टैब पर क्लिक कर अपने मदरबोर्ड, रैम, सीपीयू आदि के सम्‍बन्‍ध में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 

      How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें


      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते और यदि कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं





      How to create a new folder in the computer कम्‍प्‍यूटर में नया फोल्‍डर कैसे बनायें

      $
      0
      0
      १- डेस्‍कटॉप (Desktop) अथवा हार्डडिस्‍क (Hard Disk)के किसी भी खाली भाग (Blank area) में माउस से राइट क्लिक कीजिये।
      २- Menu में New पर क्लिक कीजिये, तथा Floder को सलैक्‍ट कीजिये। चिञ२ को देखिये।
      चिञ२
      ऐसा करने से आपको नया Folder बन जायेगा, अब बिना कहीं और क्लिक किये इसे कोई नाम दे दीजिये।
      यदि आप नहीं कर पाये है, तो आप New Folder को इस प्रकार रीनेम भी कर सकते हैं
      1. Folder पर माउस से राइट क्लिक कीजिये। 
      2. अब Remane पर क्लिक कीजिये और जो चाहे वह नाम दे दीजिये। 

      How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें


      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आप इस प्रकार की अन्‍य जानकारी और ट्रिक हिन्‍दी में सीखना चाहते और यदि कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं





      My Big Guide launched App for android phone माइ बिग गाइड ने किया Android फोन के लिए app का शुभारंभ

      $
      0
      0

      My Big Guide को आपके साथ हर समय बनाये रखने के लिये आपके स्‍मार्ट Android फोन के लिए Android App जारी कर दी गयी है, अब जब चाहे अपने मोबाइल पर ही My Big Guide के Article को पढ सकते हैं, और हिन्‍दी तकनीकी की जानकारियों को प्राप्‍त कर सकते हैं। 

      My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर क्लिक करें -

       
      आप इस QR Code कोड को भी स्‍कैन करके हमारी इस एप्‍लीकेशन को अपने Phone पर डाउनलोड कर सकते हैं -



      How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें


      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आपकोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद




      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं





      How to create a shutdown icon on the desktop शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

      $
      0
      0

      1. नोटपैड को ओपन कीजिये। 
      2. उसमें यह कोड पेस्‍ट कर दीजिये shutdown -s -t 2 
      3. अब इस नोटपैड फाइल किसी भी ड्राइव में सेव कर कीजिये, सेव करते समय इस फाइल को .bat नाम से सेव कीजिये। 
      4. उदाहरण के लिये मान लीजिये हम इस File को shutdown नाम से सेव करते है तो उसे shutdown.bat नाम से सेव कीजिये। 
      5. सेव करते ही आपकी ड्राइव में  shutdown.bat फाइल बन जायेगी। 
      6. अब इस File पर माउस की राइट क्लिक कीजिये। 
      7. मेन्‍यू में Send to - > Desktop (Create Shortcut) को सलैक्‍ट कीजिये। 
      8. अब अपने कम्‍प्‍यूटर के डेस्‍कटॉप पर आ जाइये। 
      9. यहॉ shutdown.bat नाम के शार्टकट पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और Properties पर क्लिक कीजिये। 
      10. यहॉ शार्टकट टैब को सलैक्‍ट कीजिये। 
      11. जहॉ Shortcut key लिखा है, उसे कॉलम में माउस से क्लिक करने के बाद की-बोर्ड से Ctrl+Alt बटन के साथ में "S" Key को दबाइये। ऐसा करने से वहॉ आपको Shortcut key - Ctrl+Alt+S दिखाई देगी। 
      12. अगर आप इसका आइकन भी बदलना चाहते हैं तो Change Icon पर क्लिक कीजिये। 
      13. अब यहॉ दिखाई देने वाले किसी भी आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, या शटडाउन के आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, इसके बाद OK पर क्लिक कीजिये। 
      14. अब आपका शटडाउन आइकन और शार्टकट दोनों तैयार हो गये हैं। 
      15. अब जब आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे या Ctrl+Alt+S दबायेगें तो आपका कम्‍प्‍यूटर शटडाउन हो जायेगा। 



      How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

      अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -

      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं


      How to uninstall the Software/Program किसी Software/Program को uninstall कैसे करें

      $
      0
      0
      विण्‍डोज 7 के यूजर्स के लिये -
      1. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये। 
      2. अब Programs and Features को ओपन कीजिये। 
      3. यहॉ सभी Software/Program की List with Name, Publisher, Installed on Date के साथ आ जायेगी। 
      4. अब जिस भी Software/Program को Remove/uninstall करना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
      5. प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद uninstall/Change बटन हाईलाइट हो जायेगा। 
      6. uninstall/Change बटन पर क्लिक कीजिये। 
      7. अब आपसे पूछा जायेगा कि " Are your you want to completely remove file ......" यानि क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो " Yes" पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो " No" पर क्लिक कीजिये। 
      8. "yes" करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम uninstall हो जायेगा
      विण्‍डोज XP के यूजर्स के लिये -
      1. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये। 
      2. अब Add and Remove Programs को ओपन कीजिये। 
      3. यहॉ सभी Software/Program की List with Name, Publisher, Installed on Date के साथ आ जायेगी। 
      4. अब जिस भी Software/Program को Remove/uninstall करना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
      5. प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद Remove  बटन हाईलाइट हो जायेगा। 
      6. Remove बटन पर क्लिक कीजिये। 
      7. अब आपसे पूछा जायेगा कि " Are your you want to completely remove file ......" यानि क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो " Yes" पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो " No" पर क्लिक कीजिये। 
      8. "yes" करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम uninstall हो जायेगा

      How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

      अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -

      अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

      अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

      आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        How to bookmark a site किसी साइट को बुकमार्क कैसे करें

        $
        0
        0

        अगर आपको कोई साइट(Site) अच्‍छी लगती है और आप उसको अपने बेव ब्राउजर में सेव करना चाहते हैं, तो बुकमार्क(bookmark) े अच्‍छा विकल्‍प नहीं हो सकता है, बुकमार्क के माध्‍यम से आप किसी भी साइट के किसी भी पेज को बुकमार्क(bookmark) कर सकते हैं, और जब आप बुकमार्क(bookmark) पर क्लिक करेगें, तो वही पेज खुल जायेगा, जिस प्रकार आप किसी पुस्‍तक को पढते समय उसके बीच में कोई कागज का टुकडा अथवा कोई धागा लगा देगें है, तो आइये जानते हैं कि साइट को बुकमार्क(bookmark) कैसे करते है, और बुकमार्क(bookmark) की गयी साइट को कैसे खोलते हैं। 

        1. अपने ब्राउजर में उस साइट या पेज को ओपन कीजिये, जिसे आपको बुकमार्क(bookmark) करना है। 
        2. अब की-बोर्ड से Ctrl+D दबाईये। 
        3. ब्राउजर में एक मैसेज बाक्‍स खुलेगा, जिसमें आपको Dode पर क्लिक करना है। बस हो गयी आपकी मनपसंद साइट बुकमार्क। 

        1. अपने ब्राउजर में उस साइट या पेज को ओपन कीजिये, जिसे आपको बुकमार्क(bookmark) करना है। 
        2. अब अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में स्‍टार शेप* को खोजिये। 
        3. स्‍टारशेप पर माउस से एक क्लिक कीजिये। 
        4. ब्राउजर में एक मैसेज बाक्‍स खुलेगा, जिसमें आपको Dode पर क्लिक करना है। बस हो गयी आपकी मनपसंद साइट बुकमार्क(bookmark)। 
        बुकमार्क की गयी साइट को कैसे खोलें ? 
        1. ब्राउजर में मेन्‍यू खोलिये। 
        2. बुकमार्क को खोजिये। 
        3. बुकमार्क पर क्लिक करें, इससे आपके द्वारा बुकमार्क(bookmark)की गयी सारी साइटों की लिस्‍ट आ जायेगी। 
        4. सम्‍बन्धित साइट को जिसे खोलना है उस पर माउस से क्लिक कर ओपन कीजिये।
        नोट - जो साइट  बुकमार्क होगी, तो आपको स्‍टारशेप पीला रंग का दिखाई देगा। 

        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        How to Private Browsing in browser ब्राउजर में प्राइवेट ब्राउजिंग कैसे करें

        $
        0
        0

        जब आप इन्‍टरनेट पर कोई काम करते हैं तो वह इन्‍टनेट हिस्‍ट्री में दर्ज हो जाता है, कि आपके किस-किस साइट पर काम किया है और कौन-कौन से पेज खोले है, अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा की गयी ब्राउजिंग का कोई पता ना लगा पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) का प्रयोग करें, इससे आप जिस भी साइट को खोलेंगे, उसका डाटा कहीं सेव नहीं होगा। तो आईये जानते हैं प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) कैसे करें ?

        Google Crome यूजर्स के लिये। 
        1. Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
        2. अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें। 
        3. इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 
        4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं। 

        Firefox यूजर्स के लिये। 
        1. Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
        2. अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 
        3. इससे एक New Private window खुल जायेगी। 
        4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं। 

        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        How to set hibernate in Windows 7, and 8 विण्‍डोज 7 व 8 में हाइबरनेट कैसे सैट करें

        $
        0
        0

        What is hibernate/हाइबरनेट क्‍या है ?
        Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्‍प्‍यूटर के अन्‍दर किये जा रहे समस्‍त कार्य को बिना बन्‍द या समाप्‍त किये कम्‍प्‍यूटर को शटडाउन कर सकते है, हाइबरनेट की स्थिति में आपका कम्‍प्‍यूटर पूरी तरह से बन्‍द हो जाता है कि लेकिन जब आप दोबारा कम्‍प्‍यूटर को स्‍टार्ट करते हैं, तो वह वहीं से प्रारम्‍भ होता है, जहॉ आपने उसे पूर्व में बन्‍द किया था।  Hibernate का प्रयोग ज्‍यादातर लैपटॉप में किया जाता है, लेकिन आप इस अपने कम्‍प्‍यूटर में प्रयोग कर सकते हैं। मान लीजिये आप किसी वर्ड डाक्‍यूमेन्‍ट पर काम कर रहे हैं, और लाइट चली जाती है आपके पास इतना ही समय है कि आप अपने कम्‍प्‍यूटर को शटडाउन कर सकें, तो आप इसे Hibernate कीजिये, Hibernate प्रणाली आपके डाटा को वहीं की वहीं सेव कर लेती है, और दोबारा शुरू करने पर वहीं से प्रारम्‍भ होती है। आइये जानते हैं कि हाइबरनेट कैसे सैट करना है - 
        1. कन्‍ट्रोल पैनल ओपन कीजिये। 
        2. पावन आप्‍शन पर क्लिक कीजिये। 
        3. अब Change Plan Settings पर क्लिक कीजिये। 
        4. अब Change Advanced Power Settings को चुनिये। 
        5. अब Sleep > Allow hybrid sleep > Setting : > Off को सलैक्‍ट कीजिये। 
        6. इसके बाद Apply पर क्लिक कर दीजिये। 
        7. आपका Hibernate बटन स्‍टार्ट मेन्‍यू में आ जायेगा। इस पर क्लिक करते ही आपका कम्‍प्‍यूटर हाइबरनेट मोड में बन्‍द हो जायेगा।
        और जब आप अपने कम्‍प्‍यूटर को दोबारा चालू करेगें तो आपका कम्‍प्‍यूटर वहीं से चालू होगा जिस स्थिति में आपने उसे बन्‍द किया होगा।







        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं



        How to Check Internet Speed इन्‍टरनेट स्‍पीड कैसे चैक करें

        $
        0
        0

        अपने घरेलू या प्रोफेशनल इन्‍टरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection) की स्‍पीड(Speed) अगर आप चैक (Check) करना चाहते हो, तो इसका बहुत आसान तरीका है, आइये जानते हैं - 
        1. अपना इन्‍टरनेट कनेक्‍शन  (Internet Connection) चालू कीजिये।
        2. इन्‍टरनेट ब्राउजन खोलिये। 
        3. http://www.speedtest.net/ या http://speedtest.net.in/ साइट ओपन कीजिये। 
        4. यहॉ आपको इन्‍टरनेट स्‍पीड मीटर दिखाई देगें। 
        5. मीटर पर लगे स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
        6. कुछ समय बाद आपको डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड प्रर्दशित कर दी जायेगी। 
        डाउनलोड क्‍या होता है ?
        डाउनलोड का अर्थ होता है जब हम इन्‍टरनेट के माध्‍यम से कोई फाइल या डाटा अपने कम्‍प्‍यूटर में कॉपी करते हैं। 

        अपलोड क्‍या होता है ?
        अपलोड का अर्थ है जब हम अपने कम्‍प्‍यूटर कोई फाइल या डाटा इन्‍टरनेट पर डालते हैं, जैसे आप जब ई-मेल करते समय अपना फोटा या बायोडाटा ई-मेल के साथ अटैच करते हैं तो वह आपके कम्‍प्‍यूटर से अपलोड होकर ही दूसरे व्‍यक्ति के पास पहॅुचता है। 

        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        Google Free Zone on the mobile drive a totally free internet गूगल फ्री जोन से मोबाइल पर चलाइये बिलकुल फ्री इन्‍टरनेट

        $
        0
        0

        अगर आपको कहा जाये कि आज से आप बिना किसी डाटा कार्ड के गूगल की किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं तो शायद आपको विश्‍वास नहीं होगा, लेकिन यह सच है। गूगल ने अभी हाल में अपनी नई मोबाइल सेवा गूगल फ्री जोन लॉच की है, जिससे आप गूगल की सभी सेवाओं जैसे - गूगल सर्च, गूगल प्‍लस, जीमेल, आदि सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। 
        1. Google Free Zone का प्रयोग करने के लिये गूगल का आपको एक खाता यानी ई-मेल आईडीबनाना होगा। 
        2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन ब्राउजर में g.co/freezone टाइप करना होगा। 
        3. अब आप गूगल की सेवाओं का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। 
        4. जब तक आपके मोबाइल की स्‍क्रीन पर हरे रंग की पट्टी दिखाई देगी तब तक आपसे कोई डेटा शुल्‍क नहीं लिया जायेगा। 
        5. Google Free Zone के लिये किसी भी प्रकार के डेटाकार्ड की आवश्‍यकता नहीं है। 
        6. Google Free Zone का प्रयोग किसी भी इन्‍टरनेट सुविधा वाले मोबाइल पर सकते हो। 
        ध्‍यान रखें -  
        • Google Free Zone सेवा कुछ चुनिन्‍दा मोबाइल ऑपरेटर द्वारा ही उपलब्‍ध करायी जा रही है। 
        • Google Free Zone का  फ्री लाभ लेने के लिये मोबाइल के ही बेवब्राउजर का इस्‍तेमाल कीजिये। 
        • Google Free Zone सेवा कम्‍प्‍यूटर के लिये नहीं केवल मोबाइल के लिये उपलब्‍ध है। 
        • Google Free Zone को स्‍मार्ट फोन पर चलाने से पहले फोन के सभी विजेट और एप्‍लीकेशन बन्‍द कर दें, क्‍योंकि Google Free Zone तो फ्री चलेगा मगर आपके फोन के विजेट और एप्‍लीकेशन अन्‍य डाटा का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आपके फोन से रूपये कट सकते है। 
        • हॉ अगर आप जीमेल आदि का नियमित प्रयोग करते हैं तो आप कम कीमत वाले डाटा प्‍लान से ही महीना भर इन्‍टरनेट चला सकते हैं। 
        • Google Free Zone सेवा भारत में कौन से मोबाइल ऑपरेटर उपलब्‍ध करा रहें हैं जानने के लिये क्लिक करें।

        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        Watch instantly to any mobile number owner's name and address तुरंत देखिये किसी भी मोबाइल नम्‍बर के मालिक का नाम व पता

        $
        0
        0

        अगर कोई अनजान नम्‍बर (Unknown Number) आपको बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है और आप जानना चाहते हैं कि वह व्‍यक्ति कौन है, कहॉ का रहने वाला है, तो यह काम बस चु‍टकियों का है, अब www.truecaller.com पर जाईये, अपने जी-मेलखाते से लॉग इन कीजिये और किसी भी मोबाइल नम्‍बर (mobile number)  को एन्‍टर कीजिये, और कुछ ही सेकेण्‍ड में आपके सामने उस नम्‍बर की सारी जानकारी उपलब्‍ध हो जायेगी।

        यह काम कैसे करता है ?
        असल में आजकल ज्‍यादातर सभी लोगों के पास स्‍मार्ट फोन उपलब्‍ध है और truecaller िने उनमें से ज्‍यादातर लोगों की प्रोफाइल बना रखी है, अगर आपका नाम व नम्‍बर किसी truecaller प्रयोग करने वाले व्‍यक्ति के मोबाइल में सेव है, तो truecaller आपके उसी नाम को आपका वास्‍तविक नाम मान लेता है, और साइट पर आपका नम्‍बर डाले जाने पर उसी नाम को प्रर्दशित कर देता है। 

        इसकी और भी खूबियॉ है -
        1. आप तुरंत देख सकते है कि आपको कॉल करने वाले व्‍यक्ति का नाम व पता क्‍या है। 
        2. उसने किस कम्‍पनी का सिम प्रयोग किया है। 
        3. आप लैंडलाइन नम्‍बर को भी खोज सकते हैं। 
        4. इसको आप कम्‍प्‍यूटर के साथ साथ मोबाइल पर भी प्रयोग कर सकते हैं। 
        5. इससे आप किसी भी नम्‍बर को ब्‍लॉक कर सकते हैं। 
        6. सोशल नेटवर्किग साइट के माध्‍यम से भी आप truecaller से जुडे रह सकते हैं। 

        अगर आप truecaller को कम्‍प्‍यूटर पर प्रयोग करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक करें -  truecaller
        अगर आप truecaller को अपने स्‍मार्ट फोन पर प्रयोग करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक करें truecaller

        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        Write in Hindi and Translate & Listen to English हिन्‍दी में लिखिये और इंगलिश में अनुवाद कीजिये तथा सुनिये

        $
        0
        0

        हम बोलते हिन्‍दी में है, लिखते हिन्‍दी में है, पढते हिन्‍दी में और सबसे बडी बात कि हम सोचते भी हिन्‍दी में है, हमें हमारी हिन्‍दी पर गर्व है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हमें अन्‍य भाषायें नहीं सीखनी चाहिये, आज के समय की आवश्‍यकता को देखते हुए अन्‍य भाषाओं का भी ज्ञान आवश्‍यक है।
        अगर आप अन्‍य भाषाओं को बोलना सीखना चाहते हैं, तो यह टूल आपके बहुत काम का हो सकता है, इस टूल के माध्‍यम से आप हिन्‍दी में लिखकर उसका अनुवाद अंग्रेजी में सुन सकते हैं। इससे एक फायदा होगा, कि अगर आप किसी इंगलिश स्‍पोकन क्‍लास में इंगलिश स्‍पोकन कोर्स कर रहे हैं, तो आप उसका ओनलाइन अभ्‍यास कर सकते हैं। इस साइट पर जाकर आपको बस हिन्‍दी में कोई भी वाक्‍य टाइप करना है, और अनुवाद बटन को दबाना है, अंग्रेजी के अलावा आप अन्‍य भाषाओं जैसे - चायनीज, जर्मन, इटैलियन, कोरियन, स्‍पैनिश में भी हिन्‍दी में लिखे वाक्‍य का अनुवाद कर सकते हैं। 

        साइट पर जाने के लिये क्लिक करें

        translate-hindi-and-speak-english


        अगर आपको हिन्‍दी टाइप नहीं आती है, तो आप इन लेखों को पढ सकते है - 


        How To Do it In Hindi (The Biggest User Manual for Computing in Hindi) कंप्यूटिंग की सबसे बडी यूजर मैनुअल हिन्‍दी में पढने के लिये यहॉ क्लिक करें

        अब आप My Big Guide की एप्‍लीकेशन अपने Phone में Free डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्‍मार्ट फोन पर भी My Big Guide के लेखों को पढ सकते हैं - डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें -
        अगर आपको यह जानकारी पंसद आयी तो आप इस लेख को स्‍टार रेटिंग देने का कष्‍ट करें।
        Get free premium widgets for your blog and website.

        अगर आप कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो टिप्‍पणी के माध्‍यम से पूछिये और साथ ही माइ बिग गाइड जॉइन कीजिये, जिससे आगे इसी प्रकार की अन्‍य जानकारियों के अपडेट आपकी ई-मेल आई०डी० पर नि शुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगें, माई बिग गाइड के सदस्‍य बनने के लिये धन्‍यवाद

        आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट पर भी जुड सकते हैं

        How To Use Multiple Gmail Accounts On The Same Browser In One Time एक ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में कैसे प्रयोग करें

        $
        0
        0

        Firefox यूजर्स के लिये। 
        1. Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
        2. अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 
        3. इससे एक New Private window खुल जायेगी। 
        4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।


         :-----------------------------:
        अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

        How To Use Multiple Gmail Accounts On The Same Browser In One Time एक ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में कैसे प्रयोग करें

        $
        0
        0
        अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक ही  ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -

        Google Crome यूजर्स के लिये। 
        1. Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
        2. अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें। 
        3. इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 
        4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

         :-----------------------------:
        अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

        Best Indian Rail Info Hindi Website भारतीय रेल इन्फो के बेस्‍ट बेवसाइट

        $
        0
        0

        भारत की आधी से ज्‍यादा आबादी सफर करने के लिये भारतीय रेल पर निर्भर करती है, तथा भारतीय रेल विश्‍व का दूसरा सबसे बडा रेल नेटवर्क है, इसलिये हमको ज्‍यादातर इंडियन रेलवे टाइम-टेबल, नक्शे, सीटें, किराये, पी.एन.आर स्‍टेटस की जरूरत पडती रहती है, आज के दौर में आपको यह सब जानकारी प्राप्‍त करने के लिये किसी से नहीं पूछना है बस अपना इन्‍टरनेट ऑन कीजिये और सारी जानकारी आपके सामने होगी, इन्‍टरनेट पर कुछ बेवसाइट है, जिन पर यह जानकारी हिन्‍दी में उपलब्‍ध है-

        indianrail.gov.in  
        यह भारतीय रेल की सरकारी बेवसाइट है, यहॉ आपको रेलवे टाइम-टेबल, नक्शे, सीटें, किराये, पी.एन.आर स्‍टेटस आदि की जानकारी मिल जायेगी, यह हिन्‍दी और इंगलिश दोनों भाषाओं में उपलब्‍ध है। 

        hindi.erail.in
        यह भी भारतीय रेल की जानकारी लेने के लिये बेहतरीन साइट है, यहॉ आपको रेलवे टाइम-टेबल, नक्शे, सीटें, किराये, पी.एन.आर स्‍टेटस आदि की जानकारी मिल जायेगी, साथ दो स्‍टेशनों के बीच ट्रेन,  रिजर्वेशन सम्‍बन्‍धी जानकारी भी आपको यहॉ मिल जायेगी, यह हिन्‍दी और इंगलिश दोनों भाषाओं में उपलब्‍ध है। साथ ही आप अपने स्‍मार्ट फोन में भी इसकी एन्‍ड्राइड एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं -डाउनलोड करने के यहॉ जायें

        indiarailinfo.com
        यह भी एक काफी अच्‍छी बेवसाइट है इसमें आप बडी आसानी से एक स्‍टेशन से दूसरे स्‍टेशन जाने वाली सभी ट्रेनों और आरक्षण सम्‍बन्‍धी जानकारी का तुलनात्‍मक विवरण भी प्राप्‍त कर सकते हो। 


         :-----------------------------:
        अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

        खोज विवरण -
        1. india rail
        2. indian rail pnr
        3. indian railway info
        4. indian railways info
        5. railway info
        6. train info 
        Follow my blog with Bloglovin

        how to download youtube video Easily आसानी से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें

        $
        0
        0
        यूट्यूब को हर कोई जानता है, हर प्रकार के वीडियो का भण्‍डार है यहॉ, और वह भी फ्री में, आप अपने मनपसन्‍द वीडियो और कोई भी पुरानी फिल्‍म या पढाई से सम्‍बन्धित वीडियो आपको यहॉ मिल जायेगें, यूट्यूब अभी फिलहाल डाउनलोड की सुविधा नहीं दी गयी है, इसलिये अन्‍य एप्‍लीकेशन का सहारा लेना पडता है -


        एक ऐसी ही एप्‍लीकेशन है  Freemake Video Downloaderआप इसे यहॉ क्लिक करडाउनलोड कर सकते हैं, इसकी खासीयत है कि इसे डाउनलोड करने के बाद जब भी आप online youtube videos को प्‍ले करेगें, और इस youtube downloader पर दिये गये Paste URL बटन को दबायेगें, तो इसका Auto मोड स्‍वंय ही आपके ब्राउजर (Browser)में चल रहे youtube videos को URL कॉपी कर लेगा, और download करना शुरू कर देगा। आप इससे Facebook Video भी डाउनलोड कर सकते हो। YouTube को Converter करके mp3 में download कर सकते हो। इसकी एक विशेषता और आप इसके द्वारा YouTube Ad-Free Video भी डाउनलोड कर सकते हो। 

          :-----------------------------:
        अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

        खोज विवरण -
        1. video converter
        2. video download
        3. video downloader
        4. video youtube download
        5. videos youtube
        6. youtube download
        7. youtube downloader
        8. youtube mp3
        9. youtube to video
        10. youtube video downloader
        Viewing all 1366 articles
        Browse latest View live


        <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>